छतरपुर। कई मामलों में फरार चल रहे छतरपुर के कुख्यात बदमाश परवेज खान को जिले की किशनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाश आरोपी परवेज पर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित था। किशनगढ़ पुलिस ने गश्त पेट्रोलिंग के दौरान सघन वाहन चैकिंग करते समय उक्त आरोपी को कट्टे सहित किशनगढ़ क्षेत्र के देवरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा एवं एक खाली कारतूस भी बरामद किया गया है।
38 साल का आरोपी परवेज खान तनय याकूब खान छतरपुर के बेनीगंज मोहल्ले का रहने वाला है। वह पूर्व में छतरपुर की कई वारदातों में सम्मिलित रहा है। उस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। किशनगढ़ थाना प्रभारी एसआई वीरेन्द्र परस्ते और उनकी टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान इस आरोपी को दबोचने में सफलता पायी है। हालांकि पुलिस का ेदेखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुुलिस टीम ने इसे दबोच लिया। बुधवार को जब आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
