छतरपुर। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध अभियान में विगत दिनांक मुखबिर की सूचना पर बड़ामलहरा पुलिस ने मौली रेस्ट हाउस के सामने महाराजा ढाबा के पास से एक युवक को पकडा जिसके पास एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस अवैध रुप से मिले हैं। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम मंजू उर्फ अरविंद पिता कमलापत पटेरिया उम्र 33 साल निवासी वार्ड क्र 02 बडामलहरा बताया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरी. के.के. खनेजा, सउनि रतिराम अहिरवार, आरक्षक सतीष लोधी, अविनाश रिछारिया, रघुनाथ सिंह अरविंद सिंह की अहम भूमिका रही।

Author: Canon Times
Post Views: 99,839