Explore

Search

Wednesday, March 26, 2025, 7:32 pm

Wednesday, March 26, 2025, 7:32 pm

संतनगर की 12 वर्षीय तनीषा बनी खेलो एम.पी. की विजेता।

तनीषा आसनानी
Share This Post

विगत दिनों इंदौर शहर में खेलो एम.पी. गेम्स में वेटलिफ्टिंग खेल का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के लगभग 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया इसमें संतनगर की 12 वर्षीय खिलाड़ी तनीषा आसनानी ने भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व कर 59 किलोग्राम भार वर्ग में

कुल 102 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । तनीषा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं। पिछले महीने इन्होंने मध्यप्रदेश स्कूल गेम्स में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। तनीषा वर्तमान में अपने माता पिता से खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जो कि दोनो राष्ट्रीय पदक विजेता हैं।

तनीषा के पिता राष्ट्रीय पदक विजेता, वेट लिफ्टर श्री जितेन्द्र आसनानी भोपाल रेल मंडल के परिचालन विभाग में बतौर वरिष्ठ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के पद पर भोपाल स्टेशन पर पदस्थ हैं।

तनीषा आसनानी
तनीषा की इस उपलब्धि पर खेलकूद संघ के पदाधिकारियों नें बधाई व शुभकामनाएं दी है।


Share This Post

Leave a Comment