Explore

Search

Thursday, September 21, 2023, 5:30 pm

Thursday, September 21, 2023, 5:30 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

इंदौर का जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट का ग्यारहवा वार्षिक दीक्षांत समारोह संपन्नI

Share This Post

इंदौर, 3 जून 2023: 03 जून 2023 को, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, इंदौर ने अपने सभागार में 11 बजे दीक्षांत समारोह मनाया. सुश्री लक्ष्मी अययर, सीईओ-इंवेस्टमेंट एंड स्टेट्जी, कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लि., ने इस समारोह की शोभा बढाई।

समारोह सुबह 10 बजे सरस्वती वन्दना के साथ शुरू हुई जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री अययर जी, चेयरमेन श्री शरद जयपुरिया जी, वाइस चेयरमेन श्रीवत्स जयपुरिया जी एवं निदेशक डॉ दीपांकर चक्रवर्ती एवं पीजीडीएम बैच 2021-23 के सभी छात्र प्रस्तुत थे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट के माध्यम से संस्थान के निदेशक ने पिछले शैक्षणिक वर्ष की गतिविधियों को साझा किया, हासिल किए बेंचमार्क एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उद्योग इंटरफेस, छात्र विकास एवं अनुसंधान और संस्थान की बुनियादी ढांचा क्षमता में वृद्धि पर प्रकाश डाला।

समारोह में संस्थान के सभी 156 स्नातक छात्र एवं छात्राओं को डिपलोमा प्रदान किया गया एवं मेधावी छात्रों को चेयरमेन स्वर्ण मेडल, वाइस चेयरमेन रजत पदक एवं निदेशक कांस्य पदक से सम्मानित किये गए। इसके पश्चात संस्थान के पूर्वछात्र सुश्री कुन्जल सेठ को प्रतिष्ठित पूर्वछात्र पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। अध्ययन के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा करने पर सुश्री प्रज्ञा फरक्या को सर्वश्रेष्ठ समग्र छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री अययर ने सभी स्नातक छात्रों के साथ अपनी विचार साझा किए और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने तीन पी मॉडल को साझा किया जिसमें धैर्य, काम और दृढता को प्राथमिकता देना था।
अंत में वाईस चेयरमेन श्रीवत्स जयपुरिया जी ने धन्यवाद देकर समारोह का समापन की घोषणा की।

Canon Times
Author: Canon Times


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
What does "money" mean to you?
  • Add your answer