भोपाल राजधानी में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में जेमोटो में डिलीवरी ब्वॉय को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल डाला I इस भीषण दुर्घटना में डिलीवरी बॉय की कुछ देर बाद ही हमेदिया अस्पताल में मौत हो गई I इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि भोपाल के जहागीराबाद क्षेत्र में एक कमरा किराए का लेकर रहने वाले जमोटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले युवक 20 वर्षीय रिंकू मीणा अपनी मोटरसाइकिल से रात 12:15 बजे किसी व्यक्ति को खाना सप्लाई करने जा रहा था जब वह कुबेर डेहरी पिपलानी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा उस समय हल्की बारिश का दौर चल रहा था I वह अपनी बाइक पर था और इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार डंपर चला रहा था I डंपर ने उसकी बाइक को सीधी जोरदार टक्कर मारी इस भीषण दुर्घटना में रिंकू के दोनों पैर डंपर के पहिए के नीचे आ गए I इस दौरान आसपास लोग वहां इकट्ठा हो गए इनमें से किसी व्यक्ति ने डायल हंड्रेड को फोन लगाया मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज सुबह तड़के 4:00 बजे उसकी मौत हो गई I पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है रिंकू राजगढ़ इलाके के कुरवाई क्षेत्र में जमुनिया गांव में रहता था I
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.