*युवा कांग्रेस प्रदेश के हर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर किसानों के समर्थन मे सौंपा ज्ञापन*
भोपाल : मीडिया विभाग के चैयरमैन अभिज्ञान शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह के निर्देशानुसार आज संपूर्ण मप्र में सोयाबीन की फसल का उचित मूल्य न देने के संबंध में प्रदेश भर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुँच कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को वो वादा याद दिलाया जो भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों की फसलों का सही मूल्य और दुगनी आय करने का कहा था जो चुनाव खत्म होते ही केवल एक जुमला साबित हुआ.
अभिज्ञान ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा है की लागत और मूल्य आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सोयाबीन के लिए लागत,आयोग द्वारा कम आंकी जाती है। जबकि भारत में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश ही सोयाबीन उत्पादन के लिए सबसे बड़े राज्य हैं। मध्य प्रदेश की सरकार बजाय किसानों की आय दोगुना करने के उनके साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है। मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के किसानों से भाजपा ने घोषणा पत्र में झूठ बोला कि चुनाव जीतने पर गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 और धान का ₹3100 प्रति कुंतल किया जाएगा।सरकार ने ऐसा ना कर किसानों को ठगा है और अपनी कथनी और करनी में कितना अंतर है उसका परिचय दिया है।
इसी प्रकार प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी फसल का प्रति क्विंटल जो समर्थन मूल्य निर्धारित है, वह लागत से भी बहुत कम है आगे मितेंद्र सिंह ने कहा की किसानों के हक – अधिकार की लड़ाई में हम उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे और अगर मुख्यमंत्री जी ज्ञापन के माध्यम से किसानों के बारे में संज्ञान नहीं लेते हैं तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन कर किसानों के समर्थन में सरकार की किसान विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेगी.!
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.