Explore

Search

Saturday, December 13, 2025, 8:02 pm

Saturday, December 13, 2025, 8:02 pm

शातिर ठग ने बेरोजगार युवती को नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 33 हजारों हड़पेI

शातिर ठग ने बेरोजगार युवती को नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 33 हजारों हड़पेI
Share This Post

भोपाल राजधानी के बागसेवनिया इलाके के सुरेंद्र विलास पैलेस में रहने वाली एक युवती के साथ उसके परिचित युवक ने उसे अच्छा सरकारी जॉब दिलाने के नाम पर उससे 3 लाख रुपए से भी अधिक की राशि हड़प ली I इस मामले में पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय साधना तिवारी सुरेंद्र विलास पैलेस में रहती हैं I 17 अगस्त 2021 को उनका परिचय आरोपी सुनील शर्मा उनके घर आया था और उसने साधना से उसकी सरकारी विभाग में बड़े पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था I आरोपी ने कहा था कि इसके लिए 5 लाख रूपए का खर्च आएगा I अभी उसे एडवांस के रूप में कम से कम 3 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च करना पड़ेगी I अच्छी सरकारी नौकरी के लालच में आई साधना ने 2021 से 2022 के बीच आरोपी को 3 लाख 33 हजार विभिन्न किस्तों में दे दिए I

अब 1 साल बीत गया है ना तो उसकी नौकरी आरोपी ने लगाई और ना ही लिए हुए रुपए उसे वापस कर रहा है साधना ने कई बार आरोपी सुनील शर्मा से अपने रुपए मांगने के लिए तकाजा किया परंतु आरोपी टरकाता रहा I परेशान साधना ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया I

CG

Share This Post

Leave a Comment