Explore

Search

Sunday, December 14, 2025, 1:11 pm

Sunday, December 14, 2025, 1:11 pm

पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल लैपटॉप कैमरा चोरी करने वाला शातिर बदमाश

CANON TIMES
Share This Post

भोपाल राजधानी की जहांगीराबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ लोगों के महंगे मोबाइल लैपटॉप और कैमरे पर नजर रखता था और उन्हें चोरी कर लिया करता था आरोपी ने 2 माह के अंदर जहांगीराबाद इलाके में दो चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया था आरोपी चोर ने इस इलाके में बनी एक मस्जिद में रीवा से आए हुए एक व्यक्ति की नवाज पढ़ते के दौरान उनके लैपटॉप और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था जहांगीराबाद थाना प्रभारी शहबाज खान ने हमारे संवाददाता को बताया कि आरोपी अमन उर्फ सिराजुद्दीन साफ सफाई का काम करता था वह पीले क्वार्टर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा का निवासी है आरोपी ने 18 जून को जहांगीराबाद के डी मार्ट के ऊपर बने न्यू मैड फिटनेस सेंटर मैं सफाई का काम करने के दौरान करीब तीन लाख रूपए के लैपटॉप और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था वहीं आरोपी ने इस इलाके में बनी नूर बाग मस्जिद में नमाज अदा करने आए रीवा निवासी चांद खान के लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर लिए थे आरोपी ने 1 महीने पहले कोहेफिजा इलाके में एक व्यक्ति के ऑफिस से करीब एक लाख रुपए कीमत का कैमरा भी चोरी किया था पुलिस कई दिनों से शातिर चोर की खोजबीन में जुटी हुई थी


Share This Post

Leave a Comment