Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, September 8, 2024, 5:09 am

Sunday, September 8, 2024, 5:09 am

Search
Close this search box.

गांधी आश्रम में शुरू हुई दो दिवसीय विज्ञान की अनूठी कार्यशाला

Share This Post

बच्चों ने पूर्व आईआईटी प्रोफेसर से सीखा विज्ञान और जीवन का तालमेल

छतरपुर। शहर के गांधी आश्रम में गांधी स्मारक निधि के द्वारा स्कूली विद्याथिर्यों के लिए दो दिवसीय गणित और विज्ञान की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर विपिन कुमार त्रिपाठी द्वारा गणित और विज्ञान के मूल सिद्धांतों की जानकारी अनूठे तरीके से दी जा रही है।

कार्यशाला की शुरुवात में गांधी स्मारक निधि की सचिव दमयंती पाणी ने गांधी जी का चित्र प्रो. त्रिपाठी भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रथम दिन प्रो. विपिन कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को न्यूटन के तीन नियम उद्भव, गणित के दशमलव गणना का मूल सिद्धांत और गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत आसान भाषा में समझाया। उन्होंने बताया कि हमें विज्ञान के साथ मनुष्य की वेदना का ज्ञान होना भी आवश्यक है। कार्यक्रम संचालन निदा रहमान ने किया जबकि आभार कृष्णकांत मिश्र ने जताया। इस अवसर पर शिवम तिवारी, डॉ. रामपाल प्रजापति, नवदीप पाटकर, सलीम मंसूरी, मेधा बुधौलिया, यश सोनी, विकास मिश्र, प्रांजल शुक्ला, नीलेश तिवारी, श्रीजा, सोयल गोस्वामी, सौरभ, अभिदीप, शिवम सहित सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment