मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुदूर इलाकों के लिए पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का अनोखा शुभारंभ किया, महिलाओं के लिए विशेष यूनिट भी शामिल
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को क्रांतिकारी रूप से बेहतर बनाने की दिशा में एक नई पहल की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में पांच अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) का शुभारंभ किया, जो हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और टिहरी गढ़वाल के सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगी।
यह एमएमयू न केवल सुसज्जित हैं, बल्कि इनमें से एक विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए समर्पित है, जो महिला रोगियों को उनके स्वास्थ्य संबंधी विशेष जरूरतों के अनुसार सेवाएं प्रदान करेगी। इस कदम से महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह परियोजना कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से संचालित होगी और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करेगी। मुख्यमंत्री ने इसे ‘स्वस्थ उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड’ मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण क्रांति बताया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.

