जिम संचालक एवं ट्रेनर राहुल सिंह मलकीत की मेहनत रंग लाई विजेताओं ने एसके फिटनेस पॉइंट का किया नाम रोशन
भोपाल. राजधानी भोपाल में 3 सितंबर 2023 को भोपाल डिस्टिक वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा कराए गए कार्यक्रम में राजधानी के दो युवा पहलवानों ने वेटलिफ्टिंग में अपना हिस्सा लेकर जीते जूनियर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जूनियर पहलवान आर्यन ने गोल्ड मेडल एवं जूनियर पहलवान विशाल ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
एसके फिटनेस के संचालक के साथ ट्रेनर राहुल सिंह मलकीत जो की खबर खालसा डिजिटल न्यूज़ पोर्टल एवं चैनल के सह संपादक भी हैं इन्होंने इन दोनों जूनियर पहलवानों को वेटलिफ्टिंग के गुरु सीखाकर सिल्वर एवं गोल्ड मेडल हासिल किया, राजधानी का यह पहला एसके फिटनेस प्वाइंट जिम है जो निरंतर पहलवानी के इस मैदान में जूनियर पहलवानों को पूरा समर्थन देकर आगे बढ़ा रहे हैं जिससे राजधानी भोपाल के साथ मध्य प्रदेश का भी नाम रोशन हो।
