सीसीटीवी कैमरों के सहारे चोरों को ढूंढने में जुटी पुलिस
छतरपुर। कोतवाली अंतर्गत जिला अस्पताल के पीछे किशोर सागर तालाब के पास स्थित एक कपड़े की दुकान और सामने ही स्थित काली माता मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। मंदिर की दान पेटी से हजारों रुपए चुरा कर चोर दान पेटी फेंक गए। वहीं कपड़े की दुकान से भी हजारों रुपए चोरी कर लिए है। पुलिस ने आसपास स्थित सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर चोरों को दबोचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जिला अस्पताल के पीछे स्थित अग्रवाल क्लास स्टोर में हुई चोरी की वारदात के बारे में दुकान संचालक मनोज अग्रवाल के भाई विनोद अग्रवाल ने बताया कि बीती रात उनकी दुकान पर चोरों ने धावा बोला है। दुकान की गुल्लक में रखे करीब 25 हजार चोरी गए हैं। सामने स्थित काली माता मंदिर की दानपेटी भी चोर चुरा ले गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोरों को पकड़ा जा सकता है घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर डॉग स्क्वाड मौके पर आया और खोजबीन करता रहा। कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि अग्रवाल क्लॉथ स्टोर और काली माता मंदिर में चोरी होने की सूचना मिलने पर वे मौके पर आए और जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चोरों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू किए गए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि काफी व्यस्ततम इलाके में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.