Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, December 11, 2024, 10:00 am

Wednesday, December 11, 2024, 10:00 am

Search
Close this search box.

कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने ग्रामों में पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया

Share This Post

पानी के दुरुपयोग को रोकें

छतरपुर, जल जीवन मिशन के छतरपुर जिले में धरातल पर कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश में गठित की गई समिति के सदस्यों द्वारा मंगलवार को बानसुजारा ग्रामीण समूह जल प्रदाय ग्रामों का निरीक्षण किया गया।

म.प्र. जल निगम मर्यादित द्वारा जिला छतरपुर अंतर्गत विकासखंड बड़ामल्हारा के 120 ग्रामों के लिए क्रियान्वित बानसुजारा (बड़ामलहरा) ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के ग्राम कनेरा, परा, मेलवार, मोली, सूरजपुरा, धनगुवा, सड़वा, कर्री का टीम द्वारा हर घर नल से पानी सुलभता का परीक्षण किया गया। साथ ही ग्रामीणों से गांवों में जल जीवन मिशन के तहत नियमित पेयजल आपूर्ति के बारे में पूछा गया। लोगों द्वारा बताया गया कि घर घर नल लग जाने से पर्याप्त मात्रा में पेयजलापूर्ति हो रही है।

ग्रामीणों को पेयजल का समुचित उपयोग करने, अनावश्यक पेयजल की बर्वादी को रोकने, जल कर जमा करने, योजना के मुख्य अवयव को क्षति ग्रस्त न करने तथा योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। योजनांतर्गत शेष ग्रामों को पेयजल आपूर्ति हेतु कार्य तीव्र गति से प्रगतिरत है।


Share This Post

Leave a Comment