Explore

Search

Sunday, June 22, 2025, 11:16 am

Sunday, June 22, 2025, 11:16 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब
Share This Post

“तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” के माध्यम से वीरता को किया गया नमन, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को देहरादून के शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक भव्य “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों की हालिया ऐतिहासिक उपलब्धि “ऑपरेशन सिंदूर” की गौरवशाली सफलता को समर्पित रही।

🇮🇳 जनमानस ने दिखाई देशभक्ति की मिसाल

हजारों की संख्या में आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग और महिला शक्ति ने हाथों में तिरंगा लेकर इस पदयात्रा में हिस्सा लिया। हर वर्ग की भागीदारी ने इसे एक जन-जागरूकता और देशभक्ति का विराट उत्सव बना दिया।

🌺 शहीदों को श्रद्धांजलि

यात्रा की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री धामी ने शौर्य स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उपस्थित जनसमूह ने मौन धारण कर वीरगति को प्राप्त जवानों को नमन किया।


🛡️ मुख्यमंत्री का संबोधन:

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा:

“ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि आज का भारत आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में देना जानता है। यह हमारे वीर सैनिकों की अडिग साहस और भारत की रणनीतिक क्षमता का प्रमाण है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक पटल पर निर्णायक शक्ति बनकर उभरा है। आधुनिक स्वदेशी रक्षा तकनीकों के साथ सीमाओं की सुरक्षा अब पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों, विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे सैन्य अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ को हर वर्ष एक परंपरा के रूप में मनाए जाने की भी घोषणा की।


🏞️ उत्तराखंड: वीरों की भूमि

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश की वह धरती है जहाँ हर दूसरा परिवार सेना या सुरक्षा बलों से किसी न किसी रूप में जुड़ा है। यहाँ की संस्कृति में ही सेवा, त्याग और देशभक्ति की भावना अंतर्निहित है।


👥 कार्यक्रम में अनेक गणमान्य शामिल रहे:

इस अवसर पर अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी
  • राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट
  • पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
  • विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री बृज भूषण गैरोला, श्री भरत चौधरी
  • मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल
  • पूर्व सांसद श्री तरुण विजय,
  • भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी,
  • महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल,
  • दर्जाधारी रजनी रावत,
  • डॉ. देवेंद्र भसीन,
  • श्री श्याम अग्रवाल आदि।

यह आयोजन सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति उत्तराखंड की अटूट आस्था और एकजुटता का प्रमाण था।


 


Share This Post

Leave a Comment