Explore

Search

Tuesday, December 24, 2024, 7:21 am

Tuesday, December 24, 2024, 7:21 am

समर्पित कार्यकर्ताओं, सामाजिक भूमिका निभाने वालों को पार्टी ने बनाया राज्यसभा प्रत्याशी – विष्णुदत्त शर्मा

भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के राज्यसभा के उम्मीदवारों का जीवन परिचय एवं फोटो
Share This Post

भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के राज्यसभा के उम्मीदवारों का जीवन परिचय एवं फोटोप्रदेश के चार राज्यसभा प्रत्याशियों की घोषणा पर प्रदेश अध्यक्ष ने दिया केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद

भोपाल, दिनांक 14/02/2024। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने चार ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को

1.

L Murugan
L Murugan
L Murugan
L Murugan

अपना उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने महत्वपूर्ण सामाजिक भूमिका का भी निर्वाह किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देता हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सभी राज्यसभा प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में अनुसूचित जाति वर्ग से दो और पिछड़ा वर्ग से दो कार्यकर्ताओं को चुना है। पार्टी नेतृत्व ने श्री उमेश नाथ जी महाराज को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने देश-प्रदेश में एक कार्यकर्ता

2.

Umesh Nath Maharaj Ji
Umesh Nath Maharaj Ji

के रूप में वाल्मीकि समाज के लिए काम करते हुए अपनी पहचान बनाई है। पार्टी ने तमिलनाडु के श्री एल.मुरुगन को मध्यप्रदेश से प्रत्याशी बनाया है, जो केंद्रीय मंत्री हैं और उनके माध्यम से मध्यप्रदेश तमिलनाडु को सशक्त बनाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा उम्मीदवार बनाए गए श्री बंशीलाल गुर्जर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और बूथ स्तर के

3.

Maya Narolia
Maya Narolia

कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश महामंत्री के रूप में पार्टी संगठन को सशक्त बनाने का काम किया है। श्री शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तीकरण पार्टी की प्राथमिकता रही है। इसी उद्देश्य से पार्टी ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया को भी अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताता हूं और सभी प्रत्याशियों को एक बार फिर शुभकामनाएं देता हूं।

4.

Bansilal Gurjar
Bansilal Gurjar


Share This Post

Leave a Comment