Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, November 7, 2024, 6:24 pm

Thursday, November 7, 2024, 6:24 pm

Search
Close this search box.

सोशल माडिया प्लेटफार्म के गैंगस्टर के रील एवं वीडियो से दुष्प्रेरित होकर दिया था घटना को अंजाम

Share This Post

मोटरसाईकिल एजेंसी संचालक व मैनेजर को जान से मारने की नियत से किया था फायर

बड़ामलहरा । दिनांक 17.06.2023 को फरियादी अंकित जैन पिता स्व. निर्मल जैन उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02 बडामलहरा सेल्स मैनेजर देवडिया आटो सेल्स बडामलहरा ने थाना वडामलहरा आकर रिपोर्ट लेख करायी थी कि शनि राजा निवासी ग्राम मबई थाना बड़ामलहरा द्वारा दोपहर 12.40 बजे ऐजेन्सी में आकर केबिन में बैठे शीलचंद देवडिया को किया एवं मुझे जान से मारने की नियत से फायर किये जो हमलोगो के नीचे झुकजाने से बच गये तथा केविन व गेट के कांच टूट गये।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना वडामलहरा में अप. क्र. –138/2023 धारा 307,454,506,427 ता.हि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के पुलिस उपमहानिरीक्षक ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी, अति0 पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बडामलहरा शशांक जैन के निर्देशन में निरी0 के के खनेजा थाना प्रभारी बडामलहरा द्वारा हमराही टीम की सहायता से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानो पर लगातार दविश दी गयी जो दिनांक 20.06.2023 को आरोपी शनि राजा उम्र 22 साल को ग्राम मबई थाना बड़ामलहरा से गिरफ्तार किया गया । आरोपी से घटना में प्रयुक्त मो0सा0 व 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा कारतूस जप्त किये गये। पूंछताछ पर आरोपी ने बताया कि सोशल माडिया प्लेटफार्म के गैंगस्टर के रील एवं वीडियो को देखकर फायर किये थे। एवं आज दिनांक 21.06.2023 को माननीय न्यायालय में आरोपी को पेश किया गया।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 के के खनेजा थाना प्रभारी बडामलहरा, उपनिरी0 स्वर्णप्रभा दुवे,सउनि रतीराम अहिरवार, आर0 अविनाश रिछारिया,आर0 सतीष, आर0 अरविन्द सिह, आर0 सतेन्द्र अहिरवार,आर0 राजकुमार सेन ,आर0 निशांत सिह , आर0 रघु तोमर, आर0 भरत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share This Post

Leave a Comment