श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री ने की देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना
बद्रीनाथ/चमोली — आध्यात्मिक आस्था के प्रतीक श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए ग्रीष्मकाल हेतु खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा संपन्न कर देश और राज्य की समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर, गणेश मंदिर और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी पर भी पूजा-अर्चना कर धार्मिक परंपराओं का पालन किया। कपाटोद्घाटन के दौरान लगभग 15,000 श्रद्धालु देश-विदेश से उपस्थित रहे, जिनकी भक्ति और उत्साह से धाम की वादियाँ गूंज उठीं।

तीर्थयात्रियों से लिया फीडबैक, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं पर उनका फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुखद बनाने के लिए सरकार ने सभी स्तरों पर गंभीर प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे हरित और स्वच्छ यात्रा में अपना सक्रिय योगदान दें।
मास्टर प्लान कार्यों की समीक्षा और निर्माण स्थलों का निरीक्षण
बद्रीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली श्री संदीप तिवारी से मास्टर प्लान से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी ली और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा और सुविधा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों पर भी चर्चा
मुख्यमंत्री ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की और यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने को कहा। गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने आदेश दिए कि पुल का कार्य यात्रा से पूर्व पूर्ण हो और निर्माण गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विधायक श्री किशोर उपाध्याय, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण और ऋषिप्रसाद सती, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल समेत अनेक श्रद्धालु और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.