
बापू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मनमोहन जी व्यास संभागीय अध्यक्ष श्री सर्वज्ञ जी दीवान संभागीय मंत्री श्री विनोद जी पाटिल एवं हरदा नर्मदापुरम् बैतूल तीनों जिलों से आए हुए अध्यक्ष , मंत्री , उपाध्यक्ष , सहमंत्री, कोषाध्यक्ष, एवं 24 तहसीलों से आए हुए तहसील अध्यक्ष मंत्री उपाध्यक्ष सहमंत्री एवं तहसील प्रभारी जिसमें उपस्थित कार्यकर्ता 85 हुए आगामी होने वाले सदस्यता अभियान का लक्ष्य बैतूल जिले का 1लाख 11हजार नर्मदापुरम् 1 लाख 10हजार हरदा 1 लाख 5 हजार सदस्यता करने का लक्ष्य लिया गया है । कार्यकर्ता समर्पण
निधि एवं बलराम जयंती , हरियाली अमावस्या
( वृक्षारोपण ) कार्यक्रमों को संपन्न कराने के
लिए श्री रामभरोष जी बसोतिया एवं महेश जी
चौधरी जी का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ ।।

