Explore

Search

Tuesday, January 20, 2026, 10:34 am

Tuesday, January 20, 2026, 10:34 am

“सुपर सीनियर वर्ल्ड वॉर?” — जब दुनिया के नेता उम्र से रिटायर, लेकिन पॉलिटिक्स से फायर निकले!

वर्ल्ड वॉर
Share This Post

International news| जून 2025 — दुनिया के सबसे पावरफुल देशों की कमान इस वक्त उन नेताओं के हाथ में है जो उम्र में तो रिटायरमेंट के करीब हैं, लेकिन जोश में किसी कॉलेज डिबेट टीम से कम नहीं!

एक वायरल मीम के मुताबिक, वैश्विक राजनीति अब “बिंगो नाइट फाइट क्लब” बन चुकी है — जहां 70 पार के ये नेता अपनी-अपनी कुर्सी पकड़कर इतनी तेज़ बहस कर रहे हैं, जैसे रिटायरमेंट के बाद पेंशन कट गई हो।

CG

उम्र की बात करें तो:

  • 🇷🇺 पुतिन साहब — 72 साल: चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं, लेकिन जियो-पॉलिटिकल चालें इतनी टेढ़ी कि शतरंज के खिलाड़ी भी थक जाएं।
  • 🇺🇸 डोनाल्ड ट्रंप — 79 साल: ट्विटर पर ब्लॉक हों या न हों, लेकिन वार रूम में ब्लंट जवाब देने में अब भी सबसे आगे।
  • 🇮🇷 ख़ामेनेई — 86 साल: सबसे सीनियर मेंबर, लेकिन अब भी इतना एक्टिव कि पूरी कैबिनेट थक जाए।
  • 🇮🇱 नेटन्याहू — 75 साल: बैक-टू-बैक टर्म्स में लगे हैं जैसे प्रधानमंत्री नहीं, कोई टीवी सीरियल के लीड रोल में हो।
  • 🇨🇳 शी जिनपिंग — 72 साल: मुस्कान प्यारी, लेकिन इंटरनेशनल नीतियों में “सॉफ्ट” का कोई रोल नहीं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:
“ये लड़ाई कश्मीर, गाजा या ताइवान की नहीं… ये कुर्सी की गद्दी और उम्र की ठंडी गर्मी की है!”
एक यूज़र ने लिखा — “इनका अगला समिट शायद किसी रिटायरमेंट होम में होना चाहिए, जहाँ मीटिंग से पहले बीपी चेक और बाद में ग्रीन टी सर्व हो।”

लेकिन हँसी मज़ाक के बीच एक बात तो तय है — दुनिया अभी भी इन बुज़ुर्ग लेकिन तगड़े नेताओं के इर्द-गिर्द घूम रही है।

कहते हैं, “बूढ़ा शेर अगर जाग गया, तो जंगल अब भी कांपेगा” — लेकिन फिलहाल, ये शेर टाई पहनकर UN में दहाड़ रहे हैं।

 


Share This Post

Leave a Comment