Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, September 16, 2024, 2:08 am

Monday, September 16, 2024, 2:08 am

Search
Close this search box.

स्व. दादा निर्मल कुमार केसवानी की पुण्यतिथि पर किया गया सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन

Share This Post

भोपाल।: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी के पिता वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय दादा निर्मल कुमार केसवानी जी की चौथी पुण्य तिथि पर आज राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित मरघटिया महादेव मंदिर में सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं गऊ माता को घास खिलाकर सेवा कर सेवा का संकल्प भी लिया। 

दादा निर्मल कुमार केसवानी की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से संत साईं साधराम साहब भी पहुंचे और सुन्दरकाण्ड में शामिल होकर दादा केसवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी दादा निर्मल कुमार केसवानी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय, भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया और संगीता शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे।

दादा केसवानी की शांति के लिए भगवान हनुमान से की प्रार्थना :

कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. केसवानी ने कहा कि, भगवान श्रीराम सबके आराध्य हैं और भगवान हनुमान को प्रभु राम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है। ऐसे में जो भी भगवान हनुमान को सच्चे मन से याद करता है, तो वे सदैव उसकी मदद करते हैं और सही मार्ग की ओर अग्रसर करते हैं। ऐसे में भगवान हनुमान से हमारी प्रार्थना है कि वे दादा केसवानी की आत्मा को प्रभु राम के श्री चरणों में स्थान दिलाएं। साथ ही अन्य लोग भी हमेशा भगवान हनुमान की भक्ति करते रहें। इस अवसर पर विशेष रूप से महंत श्री कन्हैया दास जी अधिवक्ता सुनील जैन शिव इसरानी,अनिल मोटवानी, राजा भैया सेन सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने दादा श्री केसवानी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

दरअसल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 अगस्त को स्वर्गीय दादा निर्मल कुमार केसवानी जी की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित गए। स्वर्गीय निर्मल कुमार केसवानी जी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छतता एवं ईश्वर के प्रति समर्पण को आजीवन महत्व देते आये थे। उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर उनके बेटे और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी, धीरज केसवानी भी आज भी इन बातों को महत्व देते आ रहे हैं और पूज्य पिताजी की पुण्य तिथि पर कल संस्था निर्माण परिवर्तन की ओर से आंगनबाड़ी क्रमांक 27 ईदगाह हिल्स मल्टी, भोपाल में 51 स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चो एवं महिलाओं को स्वच्छ और स्वस्थ्य जीवन अपनाने के लिए स्वच्छता किट प्रदान की जाएगी एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई और बच्चों को विशेषज्ञ मौसमी बीमारियों से बचने के तरीक़े एवं स्वस्थ्य रहने के तरीक़ों के प्रति जागरूक किया। इसी के साथ बच्चो को शिक्षा के लिए शैक्षणिक सामग्री का भी वितरण कर पौष्टिक आहार का भोज कराया था।


Share This Post

Leave a Comment