Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, December 13, 2024, 6:11 am

Friday, December 13, 2024, 6:11 am

Search
Close this search box.

नई दिल्ली-अशोकनगर-नई दिल्ली के मध्य स्पेशल ट्रेन इस गाड़ी के दो फेरे अप्रैल में एवं दो फेरे जुलाई में

CANON TIMES
Share This Post

भोपाल मण्डल अपने सम्मानीय रेल उपभोक्ताओं को बेहतर रेल सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये सदैव तत्पर रहता है। इसी तारतम्य में गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-अशोकनगर विशेष ट्रेन दिनांक 10 अप्रैल 2024 एवं 18 जुलाई 2024 को (नई दिल्ली से अशोकनगर) तथा गाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन दिनांक 14 अप्रैल 2024 एवं 22 जुलाई 2024 को (अशोकनगर से नई दिल्ली) के मध्य दो-दो फेरे (दो फेरे अप्रैल-2024 एवं दो फेरे जुलाई-2024 में) विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-अशोकनगर विशेष ट्रेन दिनांक 10 अप्रैल 2024 (बुधवार) एवं 18 जुलाई 2024 (गुरूवार) को नई दिल्ली से 12.10 बजे प्रस्थान करके दिनांक 11 अप्रैल 2024 (गुरूवार) एवं 19 जुलाई 2024 (शुक्रवार) को रात्रि 01.50 बजे बीना स्टेशन पर पहुॅचकर रात्रि 02.50 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर प्रातः 4 बजे अशोकनगर स्टेशन पर पंहुचेगी |
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन दिनांक 14 अप्रैल 2024 (रविवार) एवं 22 जुलाई 2024 (सोमवार) को अशोकनगर स्टेशन से सायं 5.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सायं 7.00 बजे बीना स्टेशन पर पहुॅचकर सायं 7.20 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर दिनांक 15 अप्रैल 2024 (सोमवार) एवं 23 जुलाई 2024 (मंगलवार) को प्रातः 7.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुॅचेगी।
रास्ते में यह विशेष ट्रेन फरीदाबाद, पलवल, आगरा केंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन एवं बीना स्टेशनों पर ठहराव लेगी।
इस गाड़ी में 18 सामान्य श्रेणी एवं 2 एस.एल.आर. श्रेणी सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।


Share This Post

Leave a Comment