Explore

Search

Sunday, December 14, 2025, 5:33 am

Sunday, December 14, 2025, 5:33 am

एमपी योग प्रतियोगिता में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए आरती पटेल को विशेष सम्मान

Share This Post

दिनांक 19 जून 2023 को अहमदाबाद में खेल प्राधिकरण गुजरात और गुजरात राज्य योग बोर्ड की
पहल पर जिला खेल विकास अधिकारी, अहमदाबाद के कार्यालय द्वारा अहमदाबाद पश्चिम
लोकसभा के माननीय सांसद श्री डॉ. किरीट सोलंकी, मणिनगर विधानसभा विधायक श्री अमूल
भट्ट, गुजरात राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शीशपालजी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में "संसद योग प्रतियोगिता" का आयोजन एरेना ट्रांसस्टेडिया, मणिनगर, अहमदाबाद में किया गया।

यह एम.पी. योग प्रतियोगिता कुल 04 आयु वर्ग में खेली गई तथा सभी आयु वर्ग में कुल 137 लोगों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अहमदाबाद शहर में आरती योग स्टूडियो की आरती पटेल को उनके 20 से 35 आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ चुने जाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया और
प्रतियोगिता के विजेता के रूप में एक मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया।

CG

Share This Post

Leave a Comment