Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, November 22, 2024, 12:04 pm

Friday, November 22, 2024, 12:04 pm

Search
Close this search box.

सिख समाज का त्याग और बलिदान का इतिहास रहा है- ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया
Share This Post

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले में सिख समाज के संवाद कार्यक्रम हुए शामिल

अशोकनगर, 12/04/2024। सिख समाज का इतिहास त्याग और बलिदान कर रहा है। विदेशी आक्रमणकारियों से हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सिख धर्म की स्थापना हुई। सिंधिया परिवार का सिख समाज के लोगों से घनिष्ठ रिश्ता रहा है। यह बात केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्राम पवारगढ़ में भाजपा नेता सरदार श्री मलकीत सिंह संधू के निवास पर सिख समाज के वरिष्ठजनों से संवाद कार्यक्रम के दौरान कही। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी से हमें त्याग और बलिदान की शिक्षा मिलती है। उनके चार साहेबजादों ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए बहुत ही छोटी उम्र में अपने जीवन का बलिदान दे दिया था। श्री सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सिख समाज के लोगों के साथ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहेबजादों की शहादत की याद में वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अफगानिस्तान से पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को सुरक्षित वापस लाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। प्रधानमंत्री जी सिख समाज के मान सम्मान के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना को सर्वोपरि मानकर प्रधानमंत्री मोदी जी विश्व भर में भारत का मस्तक ऊंचा कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्र को आगे बढाने में सहयोग करें। इस दौरान भाजपा नेता श्री मलकीत सिंह संधू सहित अन्य सिख समाज के नेता मौजूद रहे।ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मुंगावली में मतदान केन्द्र के कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सेनापति हैं और यह सभी सेनापति अपने-अपने बूथों पर पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अपने सफर पर चल पड़ा है। कांग्रेस सरकार में गरीबी हटाओ के नारे लगाए जाते थे, लेकिन गरीबी हटाने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों की गरीबी हटाने का कार्य किया गया। हम सब कार्यकर्ताओं की बड़ी पूंजी भाजपा है। आप सभी कार्यकर्ताओं और जनता को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।ज्योतिरादित्य सिंधिया

इस अवसर पर विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, विधानसभा संयोजक श्री नरेश ग्वाल, जिलाध्यक्ष श्री आलोक तिवारी, मंडल अध्यक्ष श्री राजेश यादव, श्री चन्द्रभान दांगी, श्री महेन्द्र सिंह यादव, श्री दीपक भदौरिया, श्री रविन्द्र लोधी, श्री माधवराज यादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment