Explore

Search

Sunday, January 26, 2025, 11:09 am

Sunday, January 26, 2025, 11:09 am

श्री उमेशनाथ महाराज ने विधानसभा पहुचंकर राज्यसभा सांसद का निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया

उमेशनाथ महाराज
Share This Post

प्रदेश कार्यालय पहुंचे नव निर्वाचित सांसद, प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

मैं अकेला नहीं, मेरे साथ संत-महात्माओं, कार्यकर्ताओं एवं धरातल के लोगों की भावनाएं हैं
– उमेशनाथ महाराजउमेशनाथ महाराज

भोपाल, 21/02/2024। मैं पिछले 50-60 वर्षों से साधु जीवन व्यतीत कर रहा हूं और उन लोगों के बीच काम करता रहा हूं, जो बिलकुल धरातल पर हैं। मैं ये मानता हूं कि राज्यसभा में मैं अकेला नहीं पहुंचा हूं, मेरे साथ उन धरातल के लोगों, संत-महात्माओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं भी राज्यसभा पहुंची हैं। उन सभी लोगों, जिनकी भावनाएं मेरे साथ जुड़ी हैं का मैं बहुत-अभिवादन करता हूं, धन्यवाद देता हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री उमेशनाथ महाराज ने बुधवार को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है, जिसका निर्वाह मैं सभी के सहयोग करूंगा।उमेशनाथ महाराज

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री उमेशनाथ महाराज ने बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी से राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया। इसके उपरांत नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री उमेशनाथ महाराज प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा से सौजन्य भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने श्री उमेशनाथ महाराज जी को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

पार्टी नेतृत्व का जताया आभार
नव निर्वाचित सांसद श्री उमेशनाथ महाराज ने कहा कि आज निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और मुझे प्रमाण पत्र मिल गया है। मैं राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचित होने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के प्रति आभार जताता हूं, धन्यवाद देता हूं।

इस अवसर राज्यसभा सांसद एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, चुनाव आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक श्री एस.एस. उप्पल एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय धबले उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment