Explore

Search

Sunday, June 22, 2025, 10:32 am

Sunday, June 22, 2025, 10:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

स्वावलंबन और डिजिटल सशक्तिकरण को मिली नई दिशा

स्वावलंबन और डिजिटल सशक्तिकरण को मिली नई दिशा
Share This Post

मुख्यमंत्री ने युवक एवं महिला मंगल दलों से किया संवाद, स्वावलंबन और डिजिटल सशक्तिकरण को मिली नई दिशा

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्य सेवक संवाद के तहत राज्यभर से आए युवक एवं महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों से सजीव संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने समाज सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और आपदा प्रबंधन में मंगल दलों की भूमिका को “राज्य निर्माण की चुपचाप चलती आधारशिला” बताया।

🔷 मुख्यमंत्री ने की कई अहम घोषणाएं:

  • मंगल दलों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु नई ऋण नीति लाई जाएगी।
  • सभी दलों को डिजिटल मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • राज्य स्तरीय पोर्टल विकसित किया जाएगा, जिससे सभी युवक और महिला मंगल दल आपस में जुड़ सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि,

“मंगल दल केवल सांस्कृतिक धरोहर के वाहक नहीं, बल्कि आपदा के समय पहले कदम बढ़ाने वाले सच्चे जनसेवक हैं।”


🌱 राज्य सरकार की विशेष योजनाएं:

  • मुख्यमंत्री युवा मंगल दल स्वावलंबन योजना: ₹5 करोड़
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्धन योजना: ₹2+ करोड़
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना: ₹60 करोड़
  • मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना: ₹10 करोड़
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना: ₹21 करोड़+ का प्रावधान

इन योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को रोजगार, तकनीकी प्रशिक्षण और स्वरोजगार से जोड़ना है, ताकि गांवों में ही आजीविका के अवसर उपलब्ध हों।


💬 मंगल दल प्रतिनिधियों ने रखीं अपनी मांगें:

  • उत्तरकाशी के आज़ाद डिमरी: प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी
  • बागेश्वर की खृष्टि कोरंगा: जिला बैठकों में मंगल दलों को प्रतिनिधित्व
  • चम्पावत की मोनिका: सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु पोर्टल
  • चमोली के सुरजीत सिंह बिष्ट: ग्राम स्तर पर डिजिटल प्रशिक्षण
  • हरिद्वार के मनोज चौहान: योग और फिटनेस को ग्रामीण जीवन से जोड़ने पर बल

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार इनके क्रियान्वयन की दिशा में त्वरित कदम उठाएगी।


🌟 मंगल दल — उत्तराखंड की आत्मा से जुड़े प्रहरी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवक एवं महिला मंगल दल राज्य की सामाजिक चेतना, लोक संस्कृति और आत्मनिर्भरता के स्तंभ हैं। सरकार इन दलों को सशक्त करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

इस कार्यक्रम में विधायक श्री सुरेश गड़िया, विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित सिन्हा, सचिव श्री एस.एन. पाण्डेय, निदेशक युवा कल्याण श्री प्रशांत आर्य सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment