Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, November 22, 2024, 6:10 am

Friday, November 22, 2024, 6:10 am

Search
Close this search box.

वंचित छात्रों को सरकारी योजना का लाभ दिलाएगी अजा मोर्चा

Share This Post

बाबा साहेब अंबेडकर की धर्मपत्नि श्रीमती रमाबाई अंबेडकर की जयंती पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कटारा हिल्स व प्रदेश अध्यक्ष ने श्यामला हिल्स स्थित छात्रावास में छात्रों से किया #samwad

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बाबा साहेब के सपने को साकार कर रहे हैं

श्रीमती रमाबाई अंबेडकर की जयंती पर प्रारंभ हुआ युवा संवाद कार्यक्रम, छात्रों के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा

श्री लाल सिंह आर्य

भोपाल, 07/02/2024। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा देश भर में चलाए जा रहे राष्ट्रीय दलित युवा संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य ने भोपाल के कटारा हिल्स स्थित ज्ञानोदय आवासीय छात्रावास पहुंचकर छात्रों से संवाद किया। इस दौरान प्रदेश शासन के राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार भी उनके साथ थे। वहीं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने श्यामला हिल्स स्थित अनुसूचित जाति मोर्चा के महाविद्यालयीन आवासीय छात्रावास पहुंचे।बाबा साहेब अंबेडकर

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की धर्मपत्नी श्रीमती रमाबाई अंबेडकर की जयंती पर आज अनुसूचित जाति छात्रावास में रहने वाले छात्रों से राष्ट्रीय दलित युवा संवाद कार्यक्रम में केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री मोदी जी ने बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने का कार्य कर रहे हैं। मोर्चा ने आज बाबा साहब अंबेडकर जी की धर्मपत्नि श्रीमती रमाबाई अंबेडकर की जयंती पर पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया है। यह कार्यक्रम छात्रों के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। श्री आर्य ने कहा कि जिन पात्र छात्रों को केंद्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा, उन्हें पार्टी द्वारा अभियान चलाकर लाभ दिलाया जायेगा। छात्र लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए जुट जाएं।बाबा साहेब अंबेडकर
श्री आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी देश को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। भारत को विकसित बनाने और 2047 तक देश को विश्व गुरू बनाने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अपने परम वैभव को प्राप्त करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अजजा वर्ग छात्रों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनायी हैं, जिसका लाभ हमें छात्रों को दिलाना है।

छात्र डबल इंजन की सरकार की नीतियां का लाभ उठाएं- डॉ. जाटवबाबा साहेब अंबेडकर
अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने श्यामला हिल्स स्थित महाविद्यालयीन छात्रावास में छात्रों से संवाद करते हुए छात्रावास में रहने वाले छात्रों को केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों और लोगों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की बिंदुवार जानकारी दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ जनहितैषी, विकास और सुशासन को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी छात्रों को दी। भाजपा की रीति-नीति से भी छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि छात्र भाजपा की डबल इंजन सरकार की नीतियों का लाभ उठाएं।

कटारा हिल्स स्थित ज्ञानोदय आवासीय छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री हरिओम आसोरी, पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राम स्वरूप शुक्रवारे, मंडल अध्यक्ष श्री तेज सिंह उपस्थित रहे। वहीं श्यामला हिल्स स्थित महाविद्यालयीन छात्रावास में आयोजितबाबा साहेब अंबेडकर कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री अजय मेश्राम, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दीपक भंनारे, प्रदेश मीडिया प्रभारी इंजी. सूरज खरे, डॉ. पंकज कुमार, श्री राजू मालवीय उपस्थित थे।


Share This Post

Leave a Comment