भोपाल राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में दिनदहाड़े एक शराब कारोबारी के एजेंट के साथ 2 बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एक लाख 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए इस घटना की जानकारी देते हुए पिपलानी की थाना प्रभारी अजय नायर ने हमारे संवाददाता को बताया कि आनंद नगर स्थित शिवनगर में रहने वाला 23 साल का आशीष चौकसे रत्नागिरी कलारी की दुकान व अन्य शराब की दुकान चलाने वाले कारोबारी यहां के यहां काम करता है थाने पहुंचे आशीष चौकसे ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की दोपहर 3:00 बजे जंबूरी मैदान के पास से शराब का पेमेंट वसूल कर अपने बैग में रखकर अपनी बाइक से जा रहा था इसी दौरान जंबूरी मैदान के नाले के पास एक्टिवा सवार दो लड़के आए उन्होंने उसकी गाड़ी को रोक लिया और इनमें से पीछे बैठे लड़के ने अपनी जेब से पिस्टल निकाली और उसके कनपटी के पास लगा दी और डिग्गी में रखा बैग मांगने लगे अपनी कनपटी पर पिस्टल तनी देख आशीष के होश उड़ गए और उसने अपनी डिग्गी में से बैग निकाल कर दे दिया उस बैग में शराब कारोबारी के एक लाख 10 हजार रुपए रखे हुए थे यह दोनों रुपए लूटकर फरार हो गए बुधवार को आशीष ने अपने मालिक को इस लूट की जानकारी दी और दूसरे दिन थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया इस मामले में थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया है कि आरोपी लुटेरे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं और पुलिस इन लुटेरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेगी
