भोपाल बारिश की शुरुआत होते ही शहर में सभी प्रकार की सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं कुछ दिनों पहले 10 से 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब आधे से अधिक शहरवासियों के पास पहुंच से दूर हो गया है सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला यह टमाटर शहर में 80 से 100 रुपए किलो के बीच बिक रहा है एक तरफ बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है गरीब जनता से दूध और दाल दूर हो गए हैं तो अब बढ़ती सब्जियों के दाम से आम जनता बेहाल होने लगी है अन्य सब्जियों के भी दाम तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं शहर में अभी मात्र आलू प्याज के दाम स्थिर है कुछ दिनों बाद प्याज भी 20 से 30 रूपये किलो होने जा रही है वहीं अदरक के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं 2 माह से अदरक 200 रूपये किलो के दाम पर स्थिर है शहर में हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है लौकी गिलकी जैसी सब्जियां भी 30 से ₹40 किलो बिक रही है ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों के किचन का जाएका बिगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है महंगाई की बात करें तो खाद्य तेल थोड़ा सस्ता हुआ है शहर में दाल 140 रूपये किलो बिक रही है तो दूध भी 60 रूपये लीटर लोग खरीद रहे हैं शहर की दुकानों पर मसालों की बात करें तो जीरा ₹600 मिर्च ₹500 किलो शहर में बिकती हुई दिखाई दे रही है आने वाले दिनों में बारिश तेज होगी तब और भी बुरे हालात होने की संभावना सब्जी मंडी के व्यापारी व्यक्त कर रहे हैं फलों की बात करें तो केला और आम के दाम अभी बड़े नहीं हैं परंतु सेब अनार जैसे फल 150 से 200 रूपये किलो के आसपास शहर में बिक रहे हैंI
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.