Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, September 16, 2024, 2:33 am

Monday, September 16, 2024, 2:33 am

Search
Close this search box.

प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष निवाड़ी जिले के कांग्रेस, सपा एवं बसपा नेतागण सहित सेवानिवृत्त एसडीओ भाजपा में हुए शामिल

निवाड़ी जिले के कांग्रेस
Share This Post

भोपाल, 25/01/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस, सपा, बसपा के नेतागण एवं सेवानिवृत्त एसडीओ श्री ओ.पी. द्विवेदीनिवाड़ी जिले के कांग्रेस सहित कांग्रेस के 12, सपा के 11 एवं बसपा के 1 सरपंच ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

सदस्यता लेने वालों में निवाड़ी जिले से कांग्रेस के बपरोली संरपच श्री आनंद यादव, ढीमरपुरा सरपंच श्री संजीव केवट, तरिचखुर्द सरपंच श्री दयाराम अहिरवार, देंवेन्द्रपुरा सरपंचनिवाड़ी जिले के कांग्रेस श्री राहुल यादव, नोरा सरपंच श्री अमित यादव, कुडार सरपंच श्री देवव्रत अडजरिया, लडवारी सरपंच श्री संजय तोमर, बिल्ट सरपंच श्रीमती बिलेखा देवी यादव, गुर्जरकला सरपंच श्री राजू अहिरवार, कलोथर सरपंच श्री संजीव प्रजापति, पिपरा सरपंच श्री जीवन प्रजापति, पूर्व मुडारा सरपंच श्री अशोक पुरी हैं। इसी तरह सपा के भमौरा सरपंच श्री ब्रजेन्द्र यादव, पूर्व बसोवा सरपंच श्री संजीव यादव, पठारी सरपंच श्री श्री तारासिंह यादव, घुघसी सरपंच श्री अरविंद यादव, कठऊपहाडी सरपंच श्री अखण्ड यादव, जनोली सरपंच श्री विशाल यादव, सेंदरी सरपंच श्री राहुल यादव, मुडारा सरपंच श्री बज्रपाल यादव, गुर्जर खुर्द सरपंच श्री निराकेश यादव, बसोवा सरपंच श्री अंतरसिंह अहिरवार, मकारा सरपंच श्री सोनू यादव और बसपा के बनगाय सरपंच श्री सुनील अहिरवार शामिल थे।निवाड़ी जिले के कांग्रेस

इस अवसर पर पार्टी के निवाड़ी जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश अयाची, जिला महामंत्री श्री लोकेश दांगी, श्री मंगेश रामपुरिया, श्री अरविंद चौबे, कौषाध्यक्ष श्री राहित राय, श्री पवन दुबे, श्री अमन व्यास, श्री हितकिशोर व्यास, श्री सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे।

 


Share This Post

Leave a Comment