मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को नयी ऊर्जा और मजबूती मिलेगी, जिससे प्रदेश के आर्थिक व सांस्कृतिक विकास को बड़ा लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से हर्षिल-मुखवा जैसे प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर क्षेत्रों का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा, जो प्रदेश में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि करेगा। यह दौरा हमारे राज्य की समृद्धि को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के दौरे को यादगार और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी इंतजाम समय से पूरे करें।
उन्होंने हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा के लिए तैयार किए जा रहे मंच, पंडाल और प्रदर्शनी स्थल का भी निरीक्षण किया और स्थानीय संस्कृति व परंपराओं को प्रदर्शित करने की विशेष व्यवस्था करने को कहा, जिससे पर्यटन क्षेत्र और अधिक समृद्ध हो।
मुख्यमंत्री ने मुखवा गांव में गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। साथ ही, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोटरबाइक और एटीवी रैली, ट्रैकिंग अभियान जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर विधायक सुरेश चैहान, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.