Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 11:25 am

Sunday, December 22, 2024, 11:25 am

रसूखदारो को रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐठने वाली शातिर महिला और उसके पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रसूखदारो को रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐठने वाली शातिर महिला और उसके पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share This Post

शुक्रवार को टीटी नगर थाने में के बाहर हो रही थी महिला गैंग और फरियादी के बीच डीलिंग

भोपाल राजधानी में टीटी नगर पुलिस ने उच्च अधिकारियों की दिशा निर्देश पर एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है जो रसूखदार ओ को अपने प्रेम जाल में फंस आती थी और उसके बाद उन लोगों को रेप का केस पुलिस में दर्ज करने की धमकी देकर अरे बाजी करती थी I इस अली बाजी के खेल में उसका पति और एक पुलिस का ऐसे ऐप का जवान भी साथ दे रहा था I

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के सब इंस्पेक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस इलाके के नेहरू नगर में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ओम सिंह भदोरिया का न्यू एमएलए क्वार्टर चौक में ऑफिस है I मार्च 2023 में भदौरिया ने अपने ऑफिस में आरोपी महिला वर्षा गोस्वामी उर्फ मंगला को रिसेप्शनिस्ट के पद पर उसका चाल चलन और काम ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने कुछ दिनों बाद ही उसे नौकरी से निकाल दिया I नौकरी से निकलने के बाद महिला ने प्रॉपर्टी डीलर दुष्कर्म करने का मामला आरोप लगाया जिसे भदौरिया ने इंकार कर दिया I उसने कहा कि उसने ऐसा कोई काम उसके साथ किया ही नहीं है कुछ दिनों तक लगातार उसके ऊपर धमकी देकर कि वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा देगी शातिर महिला ने 1 माह पूर्व 7 जून को टीटी नगर में थाने में ओम भदोरिया के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करा दिया और फिर इसके बाद बड़ी बाजी करते हुए पति पुलिस जवान और साथी महिला ने केस वापस लेने के लिए समझौता करने की बात चलाई I अब कल शुक्रवार किरात उसने कहा कि वह थाने पहुंचकर केस वापस ले लेगी थाने के बाहर ही आरोपी महिला और फरियादी प्रॉपर्टी डीलर के बीच 1 घंटे तक समझो तक चलता रहा फिर कुछ देर बाद महिला ने फरियादी से ₹500000 लाख रुपए और एक प्लाट अपने नाम करा लिया और फिर थाने पहुंचकर एक आवेदन दिया कि वह अपना केस वापस लेने लेती है I इसके बाद थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी I अधिकारियों की सलाह पर पुलिस ने आरोपी महिला वर्षा उसके पति पहलाद और एस एफ के जवान गोपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है शुरू कर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैI


Share This Post

Leave a Comment