Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, September 16, 2024, 12:58 am

Monday, September 16, 2024, 12:58 am

Search
Close this search box.

मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे सेवा कार्यों से जुड़ने भाजपा में आ रहे लोग

Share This Post

प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा परिवार में किया सभी का स्वागत, दी शुभकामनाएं

भोपाल, दिनांक 20/02/2024। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में सेवा और विकास के जो कार्य हो रहे हैं, वह सिर्फ उनके ही नेतृत्व में संभव हैं। इसलिए सेवा व विकास के उन कार्यों तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि एक परिवार है और इस परिवार में सभी का स्वागत है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहणभाजपा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम में दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे, जनपद अध्यक्ष पूर्व एडीजे समेत दो दर्जन से अधिक नेताओं, अधिवक्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक व वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे।

*भाजपा में शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष समेत अनेक नेता*
भाजपा की विचारधारा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर दमोह की जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे, उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र कटारे, जनपद पंचायत बटियागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती रामरानी कुशवाह, बटियागढ़ उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी राजपूत, विभिन्न जनपद पंचायत सदस्यों में श्री कमल मिश्रा, श्रीमती अवध रानी, श्री कुंदन, केशवेंद्र सिंह, श्रीमती बैजांती बाई, श्रीमती एकता राय, युवा नेता महेंद्र राय, बटियागढ पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कैलाश सिंह लोधी, सरपचों में श्री नरेंद्र कटारें, श्रीमती निधि पटेल, श्री परमानंद चढार, श्री सत्यभन सिंह, श्रीमती लक्ष्मीरानी एवं श्री गोकुल सिंह सहित दो दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें भाजपा में शामिल किया।भाजपा

*रिटायर्ड एडीजे समेत दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता हुए भाजपा में शामिल*
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्याणकारी, जनहितैषी योजनाओं व फैसलों से प्रभावित होकर रिटायर्ड एडीजे श्री नारायण सिंह मीना के साथ अधिवक्ता श्री कलरव श्रीवास्तव, श्री रोहन श्रीवास्तव, श्री ए.बी दुबे, श्री आत्माराम जाटव, श्री आर. के पांडे, श्री संतोष अग्रवाल, श्री सुनील कुमार नेमा, श्री धनंजय पांडे, श्री अक्षय केमकुरिया, श्री धीरेश पांडे, श्री जतिन पांडे, कुमारी अंजु गौस्वामी, श्री शुभम शुक्ला, श्रीमती संगीता शुक्ला, श्री घनश्याम मेहरा सहित अन्य अधिवक्ता भाजपा में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दीं।भाजपा
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा एवं जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment