Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 5:00 pm

Sunday, December 22, 2024, 5:00 pm

बेटी को मां बाप जबरदस्ती आईआईटी की कोचिंग करवा रहे थे स्कूल से भागी किशोरी ट्रेन में अंबाला स्टेशन पर पुलिस ने खोज निकाला

CANON TIMES
Share This Post

भोपाल किशोर किशोरियों पर परिजनों के पढ़ाई के मामले में बढ़ते तनाव के चलते अनेक बच्चे खतरनाक कदम उठा रहे हैं कोई बच्चा आत्महत्या कर रहा है तो कोई घर से भाग रहा है तो वहीं अनेक नशे की और जाने को मजबूर हो रहे हैं शहर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक मां-बाप अपनी 16 साल की किशोरी को आईआईटी की पढ़ाई कराने कई दिनों से दबाव बना रहे थे इसी दबाव और डांट डपट के चलते किशोरी ने घर से भागने की योजना बनाई और ट्रेन में जा बैठी इस मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस इलाके में रहने वाली महिला शनिवार को थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि सुबह 8 बजे उनकी 16 साल की पुत्री इस इलाके केजीबीएम स्कूल मैं पढ़ती है दोपहर 3:00 बजे वैन के ड्राइवर का उनके पास फोन आया कि आपकी बेटी छुट्टी होने के बाद स्कूल से वेन में नहीं आई है तब परिजनों ने स्कूल के टीचर से बात की तो उन्होंने बताया कि आपकी बेटी सुबह स्कूल जरूर आई थी परंतु 1 घंटे बाद स्कूल में दिखाई नहीं दी परिजन यह सुनकर परेशान हो गए उन्होंने सहेलियों और रिश्तेदार के यहां भी जानकारी ली परंतु कहीं भी उनकी बेटी नहीं मिली परेशान होकर माता पिता सीधे थाने पहुंचे और अपनी बेटी के स्कूल से लापता होने का मामला दर्ज कराया इस घटना से टीआई लोकेश सिंह ठाकुर ने सक्रियता दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को बच्ची के लापता होने की जानकारी दी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत चार टीमों का गठन किया इन टीमों में एक्सपर्ट्स को शामिल किया गया एक टीम के अधिकारियों ने स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का काम किया और दूसरी टीम बच्ची के पास रखे मोबाइल की लोकेशन देखती रही एक्सपर्ट ने देखा कि बच्ची स्कूल से समीप के मॉल गई वहां से उसने अपनी स्कूल ड्रेस चेंज की मुंह पर मास्क लगाया और फिर अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ कर रवाना हो गई यह ट्रेन हरियाणा के अंबाला जा रही थी यहां भोपाल में बैठकर एक्सपर्ट टीम लगातार छात्रा के मोबाइल को ट्रेस कर रही थी जब भी मुख्य स्टेशन आता किशोरी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर देती पुलिस ने तुरंत इस मामले में अंबाला पुलिस से संपर्क किया और उन्हें बताया कि कुछ देर बाद अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला स्टेशन पर पहुंचने वाली है और उन्होंने बच्ची की तस्वीर उसका मोबाइल नंबर अंबाला पुलिस को दिया अंबाला पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और अंबाला स्टेशन पहुंच गई उसके बाद अंबाला पुलिस ने टीम बनाकर पूरी ट्रेन की छानबीन करने लगी उसे एक डिब्बे में बैठी हुई छात्रा दिख गई पुलिस ने छात्राओं को ट्रेन से उतारा और अंबाला पुलिस स्टेशन ले आई और भोपाल पुलिस को सूचना दी फिर बच्ची को भोपाल लाया गया महिला पुलिस उपायुक्त जब बच्ची से घर से भागने का कारण पूछा तब उसने अपनी पढ़ाई को लेकर मां-बाप द्वारा परेशान करने की बात पुलिस अधिकारी को बताइए


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]