Explore

Search

Saturday, December 13, 2025, 8:28 pm

Saturday, December 13, 2025, 8:28 pm

किसानों को लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता: करूणेन्द्र

किसानों को लाभ पहुंचाना: करूणेन्द्र द्वारा किया गया बैंक प्रशासन
Share This Post

बैंक प्रशासक बनाए जाने के बाद संभाला कार्यभार (ब्याज माफी)

छतरपुर। शासन ने एक बार फिर सहकारी बैंक के अध्यक्ष करूणेन्द्र प्रताप सिंह को बैंक का प्रशासक नियुक्त कर दिया है। भाजपा नेता करूणेन्द्र प्रताप सिंह की इस नियुक्ति पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें फूलमालाएं पहनाकर मिठाई खिलाई। बुधवार को उन्होंने बैंक पहुंचकर अपना पदभार भी संभाल लिया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह सहित कई भाजपा नेता यहां मौजूद रहे।
पद्भार संभालते हुए करूणेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि वे अपनी इस पारी के दौरान भी किसानों को लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे। उनकी प्राथमिकता है कि जिस तरह हाल ही में 48 हजार किसानों को ऋण के ब्याज माफी की योजना से लाभान्वित किया गया इसी तरह शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिया जाए।


Share This Post

Leave a Comment