Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 2:11 am

Sunday, February 16, 2025, 2:11 am

निसान ने पेश किया मैग्‍नाइट गेज़ा का स्‍पेशल एडिशन

Share This Post

 

 सबसे अधिक बिकने वाली बी-एसयूवी के लिए इस वर्ष निर्धारित कई उत्पाद कार्यों में से यह पहली है
 कीमतों की घोषणा 26 मई, 2023 में की जाएगी

गुरुग्राम: मैग्नाइट गेज़ा का स्‍पेशल एडिशन, जापानी थिएटर और इसके भावात्‍मक म्‍यूजिकल थीम्‍स से प्रेरित है। इस कॉन्‍सेप्‍ट पर आधारित मैग्नाइट गेज़ा स्पेशल एडिशन एडवांस्‍ड इन्‍फोटेनमेंट फीचर्स प्रदान करता है जो एक उन्नत संवेदी अनुभव की पेशकश करता है। निसान मैग्नाइट गेज़ा का स्‍पेशल एडिशन अब बुकिंग के लिए उपलब्ध है और कीमतों की घोषणा 26 मई, 2023 को की जाएगी।
• हाई-रिजॉल्‍यूशन वाला 22.86 सेंटीमीटर टचस्‍क्रीन
• वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्‍ले
• प्रीमियम जेबीएल स्‍पीकर्स

• ट्रजेक्‍टरी रियर कैमरा
• ऐप-आधारित कंट्रोल्‍स के साथ एंबिएंट लाइटिंग
• शार्क फिन एंटीना
• प्रीमियम बेज कलर सीट अपहोल्‍स्‍ट्री

इस पेशकश पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्‍तव ने कहा, ‘‘बड़ा, बिंदास और खूबसूरत निसान मैग्नाइट अपने बेजोड़ मूल्य, उच्च सुरक्षा रैंकिंग और रखरखाव की कम लागत के साथ एक गेम चेंजर है। हम मैग्नाइट गेज़ा स्पेशल एडिशन पेश कर रहे हैं जिसमें श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ समकालीन फीचर्स हैं

निसान मैग्नाइट ने ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है और अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मानकों की पेशकश की है। निसान ने हाल ही में मैग्नाइट को बीएस6 फेज 2 में बदलने के साथ-साथ इसकी वैल्‍यू बढ़ाते हुए सभी वैरिएंट्स में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स पेश किए हैं। इन सुरक्षा फीचर्स में शामिल हैं:
• इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
• ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (TCS)

• हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट (HSA)
• टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम (TPMS)

मैग्नाइट भारत के बी-एसयूवी सेगमेंट में पसंदीदा वाहन विकल्प साबित हुई है। इस मॉडल को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसे जापान में डिजाइन किया गया हैI

हाल ही में इसे सेशेल्स, बांग्लादेश, युगांडा और ब्रुनेई में लॉन्च किया गया है।

अधिक विवरण के लिए कृपया देखें:
https://www.one.nissan.in/book-a-car


Share This Post

Leave a Comment