140 करोड़ भारतवासी है मोदी का परिवार: एडवोकेट सुनील जैन,
रविंद्र भवन के सभागार में हुआ CRP संघ का महासम्मेलन,
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जागृत हिंदू मंच के संयोजक एडवोकेट सुनील जैन, मध्य प्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन (NRLM) (CRP) संघ भोपाल द्वारा आयोजित महासम्मेलन में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के गांव से CRP कार्यकर्ता जिसमें अधिकांश ग्रामीण महिलाएं एवं युवतियां सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुई।संघ के अध्यक्ष सीताराम प्रजापति एवं संघ की महासचिव डॉक्टर अन्नपूर्णा शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जागृत हिंदू मंच के संयोजक एडवोकेट सुनील कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संपूर्ण भारत के 140 करोड़ निवासी मोदी जी का परिवार है और मोदी जी तथा भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी की चिंता करती हैं कलयुग में संगठन में ही शक्ति है संगठन के माध्यम से हम अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकते हैं। लोकतंत्र में सबसे अच्छा माध्यम किसी भी मांग को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाना और उसके लिए कानूनी तरीके से आंदोलन करना होता है यदि मांग उचित है तो सरकार उसकी ओर अवश्य ध्यान देती है। संघ की ओर से महासचिव डॉक्टर अन्नपूर्णा शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से वह सीआरपी से जुड़े कार्यकर्ताओं को स्थाई मानदेय दिए जाने की मांग सरकार से करती है कि सभी GRP भाई बहनों को अस्थाई मानदेय दिया जाए।
कार्यक्रम में कई विषय पर चर्चा की गई और अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी गई। संघ की कार्यकर्ताओं के साथ CM साहब को ज्ञापन दिया गया।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.