Bhopal: शहर में कई घरों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ हुए फरार I
भोपाल राजधानी में बैखोफ बदमाश लगातार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं I शहर के बैरागढ़ थाना इलाके में संत कुटिया के पास रात 10 बजे अपनी बेटी के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने जा रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाश एक लाख रुपए कीमत की सोने की चेन लूट कर फरार हो गए । इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि “इस इलाके में रहने वाली भावना परवानी अपनी बेटी के साथ रात 10:00 बजे संत कुटिया के पास से इस इलाके में बने नमन पैलेस मैरिज गार्डन हलालपुरा जा रही थी I इस दौरान उनके नजदीक एक मोटरसाइकिल आई, बाइक के पीछे बैठे लड़के ने उनके गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन लूट कर फरार हो गया I
लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की परंतु बदमाश फरार हो चुके थे I घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं I पुलिस सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और दावा कर रही है की जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा ।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.