3000-3000 रूपये के 03 और इनामी फरारी बदमाश गिरफ्तार
छतरपुर । पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में जिले मे अपराधियो, इनामी बदमाश एवं फरारी बदमाश तथा अन्य अवैध कार्य करने वाले अपराधियो के ऊपर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन कमलेश साहू के नेतृत्व मे कार्यवाही की गई।
दिनांक 11/6/23 को रात्रि कांबिंग गस्त के दौरान सिविल थाना पुलिस के द्वारा 5 इनामी बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
इसी क्रम में आज दिनांक 12/6/23 सिविल लाईन पुलिस द्वारा फिर से बड़ी कार्यवाही करते हुए फिर से फरारी बदमाशो एवं अपराधियो के दर्जन भर स्थानो पर छापे मारकर और 3 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 12/6/23 को गिरफ्तार किये इनामी बदमाश विकाश पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी सटई रोड यादव कालोनी छतरपुर
वाजिद उर्फ बज्जू खान पिता ईद्दू खान उम्र 22 वर्ष नि. मरई माता मंदिर के सामने संकट मोचन पहाडिया छतरपुर
जित्तु उर्फ जीतेन्द्र पिता बित्ता कुशवाहा उम्र 23 वर्ष नि. गौरईया रोड छतरपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके ऊपर 3000-3000 रूपये का इनाम घोषित है।
कार्यवाही मे सराहनीय योगदान
निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन छतरपुर टीम नेतृत्व उनि. अंजना त्रिवेदी ,प्रआर. 391 राजीव मिश्रा, प्रआर. 162 वीरेन्द्र ,प्रआऱ. 164 नेपाल ,प्रआर. 909 ब्रजेन्द्र गुप्ता , प्रआर. ज्वाला प्रसाद कुशवाहा , आर. प्रमोद दांगी , आर. नरेश, आर. चन्द्रशेखर, आर. नित्यप्रकाश, आर.मुकेश ,म.आर. आकांक्षा विदुआ, आर. दिनेश मिश्रा, आर. मुकेश सिंह
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.