पूरे विधानसभा क्षेत्र में सेवाभाव से कराया विकास
छतरपुर। मैं छतरपुर विधानसभा सीट से ही चुनाव लडूंगी। मुझसे या मेरे परिवार से जाने-अजनाने में कोई गलती हुई हो तो माफ करना। यह उद्गार पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने छतरपुर विधानसभा के ग्राम बारी में ग्रामीणजनों के बीच कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार व प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है और इससे सभी का जीवन स्तर बढ़ रहा है। बच्चे अच्छी पढ़ाई कर अपने परिवार अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।
लाड़ली बहनों को शिवराज भैया एक हजार महीना तो दे रही रहे है जिन्हें बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक देंगे। किसान भाईयों को भी हर साल 12 हजार की सम्मान निधि दे रहे है। पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि वह 10 साल विधायक रही।
ग्रामीणजनों ने इस दौरान खुलकर कहा कि 10 साल उन्हें कभी यह नहीं लगा कि वह विधायक या मंत्री से मिल रहे है। हमेशा अपने परिवार की तरह आप से मिलते रहे है और फिर से आप को अपना विधायक बनाएंगी।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने वृदांवन से आए राधाकृष्ण कलाकारों के साथ गांव की महिलाओं ने भजन और शिवजी की आराधना की। इस दौरान भाजपा के भारी संख्या में कार्यकर्ता भी साथ रहें।
