Explore

Search
Close this search box.

Search

Tuesday, December 3, 2024, 10:10 pm

Tuesday, December 3, 2024, 10:10 pm

Search
Close this search box.

कृष्णा गौर में विकास की ललक, गोविंदपुरा में बहेगी विकास की गंगा

Share This Post

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की गोविन्दपुरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा गौर के समर्थन में रोड शो कर दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया

मुस्लिम बहनों ने रोली-चंदन से तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर किया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत

बागसेवनिया क्षेत्र में रोड शो के दौरान किन्नरों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत कर जीतने का आशीर्वाद दिया

————————————————————————–


मोदी जी के नेतृत्व में भारत समृद्ध और सशक्त बना
राहुल-प्रियंका के झूठे बहकावे में मत आना

मैं कमलनाथ नहीं, जो पैसे न होने का रोना रोऊँ

प्रदेश में कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा

मैं सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं

कृष्णा गौर में विकास की ललक, गोविंदपुरा में बहेगी विकास की गंगा

बहनों की आखों में आँसू नहीं, उनके जीवन में खुशहाली लाना ही मेरा लक्ष्य

*- शिवराज सिंह चौहान*Krishna Gour

भोपाल, दिनांक 13/10/2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को गोविन्दपुरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा गौर के समर्थन में रोड शो कर 2 विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। चुनावी सभा में मुस्लिम महिलाओं ने रोली-चंदन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री चौहान ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, मैंने सरकार नहीं अपना परिवार चलाया है। मैंने कभी बहनों में जाति, धर्म का भेद नहीं किया। बहनें तो बहनें हैं बहनों में क्या भेद करना। मेरी हर बहन आगे बढ़े, उनके बच्चे सुखी रहें, उनकी आंखों में आंसू ना रहे, उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आए, उनके सारे दुख और दर्द दूर किए जाएं, हमने यह भाव रखकर सरकार चलाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सशक्त और समृद्ध बना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पहला रोड शो भानपुर स्थित शिवनगर से प्रारंभ किया, वहीं दूसरा रोड शो बागसेवनिया में किया। दोनों रोड शो के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसभा को संबोधित किया।Krishna Gour


कांग्रेसियों के झूठे वादों में मत आना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी के झूठे बहकावे में मत आना। कांग्रेस कह रही है हम ऐसी पढ़ाई कर देंगे, वैसी पढ़ाई कर देंगे, सब झूठ बोल रहे हैं, लिख-लिख कर दे रहे हैं। पहले कहा कि, बच्चों को 1000 रूपए साल देंगे फिर कहते हैं हर महीना देंगे, पता नहीं क्या-क्या झूठ बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी बहनों-भाइयों आप गरीब हों, किसी भी जाति या धर्म के हां, बच्चों की शिक्षा मेडिकल, इंजीनियरिंग की प्राइवेट हो, चाहे सरकारी हो उनकी फीस भी मामा ही भरवाएगा, चिंता मत करना बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा।Krishna Gour


मुस्लिम बहनों ने उतारी आरती, किन्नरों ने दिया आशीर्वाद

गोविंदपुरा विधानसभा में पहले रोड शो के पश्चात जब मुख्यमंत्री श्री चौहान मंच पर पहुँचे तो वहाँ उपस्थित मुस्लिम बहनों ने अपने लाड़ले भैया श्री शिवराज सिंह चौहान को रोली-चंदन का तिलक लगाया और आरती भी उतारी। बागसेवनिया क्षेत्र में रोड शो के दौरान किन्नरों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया एवं जीतने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान अन्य बहनों ने भी भैया शिवराज को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए बहनों को विश्वास दिलाया कि आपके मान, सम्मान में आपका भाई और भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई कमी नहीं आने देगी बहनों का मान-सम्मान ही हमारा स्वाभिमान है।


लाड़ली बहना और आवास योजना में जोड़े जाएंगे बचे हुए नाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसभा में उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में जिन-जिन बहनों के नाम रह गए हैं, चुनाव के बाद पोर्टल खोलकर उनके नाम जोड़े जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के शेष बचे नामों को जोड़ा जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर भी 450 रूपए में दिए जा रहें हैं, ताकि बहनों को धुएं से परेशानी न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को रसोई गैस उज्जवला योजना बनाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रणाम किया।


कमलनाथ पैसा न होने का रोना रोते रहते थे

उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ नहीं हूँ जो प्रदेश के विकास में और गरीब हितैषी योजनाओं को चलाने के नाम पर पैसे न होने का रोना रोते रहते थे। उन्होंने कहा कि बहनों और भाइयों ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। हर संकट में गाँव, गरीब, किसान के साथ खड़ी रही है। मैं कमलनाथ जैसा नहीं हूँ जो पैसा न होने का रोना रोता रहूँ। भाजपा सरकार में जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।


हर घर को रोजगार से जोड़ेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश सुन लें, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हम हर घर को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करेंगे। हमारा लक्ष्य है एक परिवार से एक व्यक्ति रोजगार से जुड़ जाए। चाहे फिर वह सरकारी नौकरी हो या अन्य स्वरोजगार की योजनाएं। हमारा लक्ष्य हर परिवार को रोजगार से जोड़ने का है।Krishna Gour


भाजपा ने रखा सबका ध्यान

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर वर्ग को लाभान्वित करने का काम किया है। आज प्रदेश में हर तरफ विकास की गंगा बह रही है, इस विकास की गति को बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताएं। गोविंदपुरा विधानसभा से बहन श्रीमती कृष्णा गौर को जिताकर भाजपा को आशीर्वाद दें। मैं विश्वास दिलाता हूँ की क्षेत्र के विकास में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी।


Share This Post

1 thought on “कृष्णा गौर में विकास की ललक, गोविंदपुरा में बहेगी विकास की गंगा”

  1. A person necessarily assist to make critically posts I might state.
    This is the very first time I frequented your web page
    and so far? I surprised with the research you made to make this particular post amazing.
    Great process!!

    Reply

Leave a Comment