Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, July 26, 2024, 6:08 pm

Friday, July 26, 2024, 6:08 pm

Search
Close this search box.

मुझे खुशी है एक कार्यकर्ता के रूप में दायित्व पूरा किया – डॉ. मोहन यादव

दीवार लेखन कार्यक्रम
Share This Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गांव चलो अभियान के तहत गांधी नगर में दीवार लेखन किया

भोपाल 10/02/2024। ये भारतीय जनता पार्टी है और इसमें मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उसे जो दायित्व मिलता है, उसे पूरा करता है। पार्टी के अभियान के अंतर्गत आज मैंने भी दीवार लेखन किया है और मुझे इस बात की खुशी है कि एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने अपने दायित्व को पूरा किया है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को गांधीनगर मंडल वार्ड क्रमांक 6 के बूथ क्रमांक 56 के लालघाटी चौराहे के ओवर ब्रिज पर दीवार लेखन करने के उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

*देश भर में चल रहा अभियान*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी के आह्वान पर देश भर में ’फिर एक बार मोदी सरकार’ अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत देशभर में दीवार लेखन किया जा रहा है। हमें पार्टी का प्रचार भी करना है और स्वच्छता का ध्यान भी रखना है। इसलिए हमने एक निजी दीवार पर उसके मालिक की सहमति से दीवार लेखन किया है। इस अभियान में शामिल होकर दीवार लेखन करने पर मुझे प्रसन्नता है और मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को इस अभियान के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

*शुभंकर साबित होंगे प्रधानमंत्री जी*

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सौभाग्यशाली हैं कि कल प्रधानमंत्री जी झाबुआ आ रहे हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता उनके आगमन की प्रतीक्षा में है। हम सभी मध्यप्रदेश की धरती पर उनका स्वागत करते हैं। डॉ. यादव ने कहा कि कल पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि भी है, जिनके पाथेय पर चलते हुए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत दुनिया में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की यह यात्रा हम सभी के लिए शुभंकर साबित होगी।

दिवार लेखन के दौरान विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी साहित जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 


Share This Post

Leave a Comment