Explore

Search

Wednesday, January 21, 2026, 4:51 pm

Wednesday, January 21, 2026, 4:51 pm

गहोई धाम में हुआ गुरू पूजन समारोह

Share This Post

गुरू जीवन के अंधकार को मिटाते हैं: रामजी महाराज

छतरपुर। गुरूपूर्णिमा के दो दिन पूर्व नगर के सरानी दरवाजा क्षेत्र में स्थित गहोई धाम में गुरूपूजन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में देश के जाने-माने संत श्री रामजी महाराज की उपस्थिति रही। इस अवसर पर उनके शिष्यों ने गुरूपूजन किया और भजन संकीर्तन के साथ गुरू पर्व मनाया।

गहोई समाज की ओर से राजेन्द्र नीखरा ने बताया कि गहोई समाज के सैकड़ों लोग रामजी महाराज के मंत्र दीक्षा लेकर उन्हें अपना गुरू मानते हैं। प्रतिवर्ष शिष्यों के द्वारा हम अपने गुरूदेव की उपस्थिति में यह आयोजन करते हैं। इस आयोजन के माध्यम से समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं गुरूदेव के शिष्यों ने विधिविधान से भजन और पूजन किया। तदोपरांत सभी ने भण्डारे का लाभ लिया। इस मौके पर रामजी महाराज ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने गुरू के दिखाए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए। गुरू ही जीवन में व्याप्त अंधकार को मिटाने के लिए दीपक के समान प्रकाश प्रदान करते हैं।

CG

Share This Post

Leave a Comment