आशीर्वाद हॉस्पिटल मनगवां की तरफ से निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 200 मरीजों को मिला लाभ l यह शिविर ग्राम पंचायत दुबहाई के बाबा टोला में लगाया गया l इस शिविर में लोगो की ईसीजी जांच की सुविधा, खून की जांच की सुविधा, उपलब्ध रही तथा शिविर के माध्यम से जनता को जागरूक भी किया गया l
हार्ट अटैक बी पी और शुगर तथा किसी भी प्रकार की बीमारी हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर चेक करवाए ऐसी जागरूकता अभियान चलाई गईl
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 4,126