शिविर में 118 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण, 8 रोगियों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए किया चिन्हित
नौगांव। शहर के कोठी चौराहा के पास स्थित यश पैलेस में प्रयास फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक माह की 6 तारीख को लगने वाले नेत्र शिविर का शुभारंभ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता हरगोविंद गुप्ता एवं पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक दीक्षित के द्वारा किया गया। इसके बाद शिविर में इलाज कराने आये मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर चित्रकूट से आये विशेषज्ञों द्वारा जांच कर चश्में एवं नि:शुल्क ड्रॉप का वितरण किया तो वहीं नजर के चश्में लागत मूल्य पर उपलब्ध कराए गए, साथ ही जांच उपरांत मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर चित्रकूट में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने को कहा गया।
प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर नेत्र विज्ञान संस्थान जानकीकुंड चित्रकूट द्वारा हर माह की 06 तारीख को लगने वाले विशाल नेत्र शिविर का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह 09 बजे किया गया। चित्रकूट से आये डॉ. रजनीकांत पाल एवं उनकी चिकित्सीय टीम ने जांच कर उपचार किया, नेत्र डॉक्टर की टीम ने जांच के बाद हल्के फुल्के रोगियों को शिविर से ही नि:शुल्क ड्रॉप और चश्मा लागत मूल्य पर वितरित किये तो वहीं गंभीर रोगियों को मेडिकल स्टोर की दवा लिख कर खरीदने का सुझाव दिया। डॉ. प्राची गुप्ता ने भी शिविर में आए रोगियों को ऑपरेशन एवं इलाज के लिए मार्गदर्शित किया। इसके अलावा 08 नेत्र रोगियों को जांच उपरांत मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट में नि:शुल्क ऑपरेशन, आना-जाना, रुकना, खाना सहित सभी नेत्र से सम्बंधित नि:शुल्क उपचार के लिए कहा गया। जांच उपरांत ऑपरेशन के 6 मरीजों ने भविष्य में ऑपरेशन कराने की बात कही इसलिए नेत्र टीम ने अन्य दो मरीजों को अगले शिविर में चिकित्सालय ले जाकर ऑपरेशन कराने को बात कही। इस दौरान सुंदरलाल तिवारी, ब्रजेंद्र तिवारी बबलू, राघवेंद्र सिंह, राजेंद्र शर्मा, विनीत पहारिया, प्रियंक गंधी, हरी अग्रवाल, पूर्व पार्षद इंजी अमित मुन्ना बाबू सक्सेना, रोहित सिंह, राहुल रजक, राहुल रायकवार, बबलू विश्वकर्मा, जगदीश ओमरे सहित अन्य लोगों ने शिविर में सहयोग किया।
