इटारसी स्टेशन स्थित दो पहिया वाहन पार्किंग का निरीक्षण, अनिमियतता पाए जाने पर लगाया अर्थदंड
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज दुबे द्वारा दिनांक 02.04.2024 को इटारसी स्टेशन स्थित दो पहिया वाहन पार्किंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग ठेकेदार द्वारा कार्य पर लगाए गए कर्मचारी के पास पहचान पत्र नहीं पाए जाने, अग्निशमन यंत्र उपलब्ध न होने, शिकायत एवं सुझाव पुस्तिका का उचित प्रदर्शन न करने एवं इस हेतु कोई फोन नंबर या मोबाइल नंबर प्रदर्शित न करने नहीं, पार्किंग दर सूची का प्रदर्शन हिंदी भाषा में नहीं पाए जाने तथा पार्किंग स्थल की सफाई व्यवस्था औसत दर्जे की पाए जाने पर पार्किंग लाइसेंसी पर ₹2000 का आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया। साथ ही उपरोक्त कर्मियों को दूर करने के लिए लाइसेंसी के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए एवं समय समय पर पार्किंग व्यवस्था पर निगरानी हेतु रेल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण कार्यवाही में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सुदर्शन चौधरी, स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र चौहान, मंडल वाणिज्य निरीक्षक विनोद वर्मा, मुख्य टिकट निरीक्षक एच.एन. मेहरा आदि उपस्थित थे
यात्री सुविधाओं में वृद्धि हेतु रेल प्रशासन सदैव तत्पर है।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.