Explore

Search

Tuesday, December 24, 2024, 5:06 am

Tuesday, December 24, 2024, 5:06 am

बेटी की विदाई के बाद करंट लगने से पिता की मौत I

बेटी की विदाई के बाद करंट लगने से पिता की मौत
Share This Post

छतरपुर। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरा से शुक्रवार को दु:खद घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव में बेटी की विदाई के बाद उसके पिता की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बरा निवासी ग्याप्रसाद पुत्र धनीराम पटेल उम्र 40 वर्ष की बेटी का विवाह 22 जून को था। रात भर घर में खुशियों का माहौल रहा और विवाह की रस्में अदा होती रहीं। शुक्रवार की सुबह बेटी की विदाई के बाद जब ग्याप्रसाद बेटी को भेंट की गई सामग्री को पिकअप वाहन में रखवा रहा था तभी पिकअप के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजन द्वारा ग्याप्रसाद को सीधे जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहां घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।


Share This Post

Leave a Comment