दौरे पर निकले दावेदार, अपने-अपने पक्ष में बना रहे माहौल: महाराजपुर विधानसभा
महाराजपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी गलियारों में सरगर्मी बढ़ रही है। जिले की सबसे चर्चित विधानसभा महाराजपुर में भी चौपलें सजने के साथ-साथ चुनावी विसाज बिछाई जाने लगी है। विधानसभा क्षेत्र में सभी दावेदार दौरे पर निकल पड़े हैं और अपने-अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। लोगों के बीच भी चुनावी चर्चाओं का दौर है, गांवों की अथाई से लेकर खेत की मेंड़ तक लोग चुनाव की चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं।
योग्य प्रत्याशी की तलाश में माथापच्ची के दौर से गुजर रहे राजनैतिक दल महाराजपुर विधानसभा में भाजपा से टिकिट मांगने वालों की लंबी लाइन है। पार्टी को यहां योग्य प्रत्याशी की तलाश में माथापच्ची के दौर से गुजरना पड़ रहा है। पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक, पूर्व विधायक पुष्पेन्द्रनाथ पाठक गुड्डन, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अवनींद्र बब्लू पटैरिया, मणिकांत चौरसिया, मानिक चौरसिया, जनभागीदारी अध्यक्ष हरगोविंद गुप्ता, कृष्णा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बृजेन्द्र सिंह गौतम, सर्राफा व्यवसायी सुशील सोनी, अरुण अग्रवाल सहित करीब आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेता टिकिट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से विधायक नीरज दीक्षित पार्टी का बड़ा चेहरा हैं। संभावना है कि कांग्रेस मौजूदा विधायक पर ही दांव लगाएगी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के करीबी होने के कारण इनकी टिकिट लगभग फाइनल मानी जा रही है। हालांकि कुछ लोग निधि सत्यव्रत चतुर्वेदी और दौलत तिवारी को भी टिकिट मिलने का दावा भी कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के संभावित प्रत्याशी भी अपना वोट बैंक साधने में जुटे हुए हैं। यह लोग वर्ग विशेष के भरोसे उलटफेर की संभावनाओं को जन्म दे रहे हैं। सपा, बसपा और आप सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी जीत का दावा कर रहे हैं।
दावेदारों के नामों से रंगी दीवारें
महाराजपुर विधानसभा में कई ऐसे प्रत्याशी भी दावेदारी कर रहे हैं जो क्षेत्र में कभी नहीं दिखे। मजबूत प्रत्याशियों के साथ-साथ इन नए प्रत्याशियों के नाम भी क्षेत्र की दीवारों पर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि दीवार लेखन के बाद जब लोग इन नामों को देख रहे हैं तो लोगों द्वारा उनकी खिल्ली तक उड़ाई जा रही है। हालांकि दावेदारी करने वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। पूरी विधानसभा क्षेत्र की दीवारें प्रत्याशियों के नाम से रंगी दिखाई दे रही हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं आने वाला विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.