Explore

Search

Monday, February 3, 2025, 1:39 pm

Monday, February 3, 2025, 1:39 pm

चुना भट्टी चौराहे के टावर पर चढ़ा नशे में धुत युवक

चुना भट्टी
Share This Post

तमाशा देखने भीड़ जुटी 40 फीट ऊंचा है टावर

भोपाल राजधानी के चुना भट्टी थाना इलाके में बने चौराहे पर 40 फीट ऊंचाई के टावर पर शनिवार रात 8 बजे शराब के नशे में धुत एक युवक टावर पर चढ़ गया I उसे देखने के लिए चुना भट्टी और कोलार की जनता इकट्ठा हो गई I

कई लोग टावर चढ़े युवक का वीडियो बनाते रहे रात 10:30 बजे तक युवक को पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम उसे उतारने की जद्दोजहद में जुटी हुई थी I पुलिस के आला अफसर और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर मौजूद हैं I युवक कौन है और किस कारण से वह टावर पर चढ़ा इसकी जानकारी नहीं लग पाई है I चुना भट्टी का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है I

चुना भट्टीइसके 3 माह पूर्व जहांगीराबाद के जिंसी इलाके के एक टावर पर भी एक मानसिक बीमारी से ग्रस्त युवक टावर पर चढ़ गया था I बमुश्किल रेस्क्यू टीम ने उसे 3 घंटे के वाद टावर से उतार पाई थी I इस मामले में बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में टावर के आसपास ही घूम रहा था और फिर वह धीरे-धीरे टावर पर चढ़ता गया I कुछ लोगों ने उसे उतारने की कोशिश की थी परंतु बहुत तेज गति से टावर पड़ गया I


Share This Post

Leave a Comment

08:09