Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, December 13, 2024, 5:37 am

Friday, December 13, 2024, 5:37 am

Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 March को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Share This Post

भारतीय रेल निरंतर चहुंमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है। भारतीय रेल आत्मनिर्भरता और विकसित भारत के संकल्प को सशक्त करते हुए लगातार आधुनिक, तेज, सुरक्षित और समावेशी हो रही है। भारतीय रेल में रेल अधोसंरचनाओं का निरंतर विकास हो रहा है। भारतीय रेलवे, रेलवे के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारतीय रेल देश की जीवनरेखा है और ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘‘ के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए एक महत्वपूर्ण स्तंभ की तरह विकसित भारत के सपने को साकार करने में बहुमूल्य योगदान दे रही है। देश की अर्थव्यवस्था में भारतीय रेल का बहुत बड़ा योगदान है। टिकट बुकिंग से लेकर माल बुकिंग हेतु नई-नई तकनीकों का प्रयोग कर सरल एवं आसान बनाया गया है, जिसके फलस्वरूप भारतीय रेलवे ने माल लदान में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयात-निर्यात के लिए बड़े पैमाने पर रेलवे का उपयोग किया जा रहा है, जिससे निरंतर आर्थिक विकास हो रहा है। यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल श्री देवाशीष त्रिपाठी नें आज मंडल कार्यालय में पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को दी।

डीआरएम नें बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा 12.03.20204 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा जिनमे से भोपाल मंडल की निम्न लिखित कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा:-

1.भोपाल मंडल के अंतर्गत 3 जिलों में स्थित 05 स्टेशनों(बीना-1,भोपाल-3,रानी कमलापति-3,नर्मदापुरम-2 एवं इटारसी-2) पर 72.5 लाख रूपये की लागत से तैयार कुल 11 एक स्टेशन एक उत्पाद स्टालों का लोकार्पण|

2 .बीना स्टेशन पर 12.5 लाख रूपये की लागत से तैयार एक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण|

3. बुदनी माल गोदाम का लोकार्पण| लगभग एक करोड़ रूपये की लागत से तैयार इस माल गोदाम पर स्थानीय व्यापारी, जनता एवं सरकारी विभागो की सुविधा के लिए रेलवे रेक द्वारा खाद्यान बुकिग एवं लदान की सुविधा प्रदान की जा रही है| वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों के साथ भारतीय खाद्य निगम एवं मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा देश के विभिन्न स्थानों के लिए खाद्यान का लदान/प्रेषण किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र की जनता, व्यापारी एवं किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एवं इस क्षेत्र में निर्मित होने वाले खाद्यान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी|

4.रामगंज मंडी-भोपाल नयी रेल लाइन के अंतर्गत निशातपुरा ‘डी’ केबिन से संत हिरदाराम नगर तक के रेल लाइन खंड (9.86 कि.मी.) जिसकी लागत लगभग 65 करोड़ रूपये का लोकार्पण|

5.वन्दे भारत ट्रेन सेट के अनुरक्षण हेतु नए कोचिंग काम्प्लेक्स का शिलान्यास किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ रूपये होगी| इस कोचिंग काम्प्लेक्स में एक साथ 10 वन्दे भारत ट्रेन का अनुरक्षण किया जा सकेगा|


Share This Post

Leave a Comment