विश्वविद्यालय चयन परीक्षा की सूची पोर्टल से हटाई गईI
कुलपति टी आर थापक के रिटायरमेंट के एक दिन पहले एक ही दिन में जारी किए भृत्य/चौकीदार परीक्षा के परिणाम
छतरपुर । यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कार्यालय से शुक्रवार को जारी एक आदेश में एमसीबीयू के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ बहादुर सिंह परमार को परीक्षा नियंत्रक के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर प्रो. ममता वाजपेई को वर्तमान दायित्यों के अतिरिक्त प्रभारी परीक्षा नियंत्रक के पद पर आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है।
गौरतलब हो कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में हाल में ही कुलपति के कार्यकाल समाप्ति के एक दिन पूर्व कुलपति प्रो टीआर थापक तथा रजिस्ट्रार डा.एसडी चतुर्वेदी के निर्देशन में 18 जून 23 रविवार को भृत्य/चौकीदार के 16 पदों के लिए ओएमआर शीट पर हुई पात्रता परीक्षा के परिणाम एक दिन बाद ही सोमवार 19 जून को त्वरित गति से घोषित कर दिए गए थे। इतने अल्प समय में 1548 उम्मीदवारों की पात्रता परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने और चयन परीक्षा के पहले विश्वविद्यालय छात्र संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के आगमन के समय चयनित नामों का खुलासा करके सूची के पर्चे बांट दिए थे परीक्षा के परिणाम आने के बाद उन्हीं उम्मीदवारों ने परीक्षा में टॉप किया है दो सगे भाई पहले और दूसरे स्थान पर हैं इतना ही नहीं सामान्य अनारक्षित श्रेणी के 6 पदों में से मेरिट में सबसे ऊपर रहने वालों में एक ही खानदान के 4 लोगों के नाम चयन सूची में होने की जनचर्चा जब मीडिया कि सुर्खियां बनी तो इसके बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड की परीक्षा परिणाम की सूची की लिंक को हटा दिया गया है । साथ ही एक अन्य लिंक जिसमें परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड थे उन्हें भी हटा दिया गया है इस मामले में कुलपति प्रोफेसर शोभा तिवारी ने बताया कि वे पूरे मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही हैं नियुक्ति प्रक्रिया के विज्ञापन के अनुसार प्रक्रिया को बीच में ही निरस्त करने का अधिकार यूनिवर्सिटी के पास सुरक्षित है मामले में अंतिम फैसला विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद लेगी। हालांकि कुलपति प्रो शुभा तिवारी का कहना हैं कि परीक्षा नियंत्रक का बदलाव का चयन परीक्षा से कोई लेना देना नहीं है ।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.